सैल्यूट - भारतीय वायुसेना ने नंदी हिल्स में फंसे ट्रेकर को बचाया
बेंगलुरु। भारतीय वायुसेना ने रविवार को नंदी हिल्स के ब्रम्हागिरी रॉक्स में फंसे एक युवा ट्रेकर (लंबी दूरी तय करने वाला पैदल यात्री) को 300 फुट नीचे फिसल कर गिरने से बचाया।
भारतीय वायुसेना ने यहां एक बयान में कहा कि ट्रेकर को बचाने के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी और स्थानीय पुलिस की मदद से उनकी तलाश की गई।
उन्होंने कहा कि लैंडिंग के लिए जोखिम होने के कारण एमआई-17 हेलीकॉप्टर के गनर को वहां उतारा गया। गनर ने ट्रेकर को वहां से निकाला औऱ सुरक्षित ऊपर ले गया।
ऑन-बोर्ड वायु सेना के चिकित्सा सहायक ने ट्रेकर को चिकित्सीय सहायता दी। उसके बाद हेलीकॉप्टर ने वायु सेना स्टेशन येलहंका के लिए उड़ान भरी, जहां से उसे शाम 6 बजे तक निकटतम सिविल अस्पताल ले जाया गया।
चिकबल्लभपुर के उपायुक्त द्वारा ब्रम्हागिरी रॉक्स में फंसे एक युवा ट्रेकर के बारे में एक एसओएस संदेश मिलने के बाद वायु सेना ने कार्रवाई की।
वार्ता