जिंदगी और मौत के बीच खड़े सज्जन कुमार ने लगाई मदद की गुहार
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के जसवंतनगर में किडनी संक्रमण के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवक ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
किडनी में संक्रमण से पीड़ित 35 वर्षीय सज्जन कुमार ने अपनी हालत बयां करते-करते भावुक हो होकर लोगों से अपनी जान बचाने की अपील की।उसने कहा कि वह अपने छोटे छोटे चार बच्चियों के लिए जीना चाहता है।
उसने बताया है कि भगवान ने पहले ही उसको जीने के लिए शरीर में एक किडनी दी है। अब वह किडनी भी खराब हो गई है। क्षेत्र के अस्पताल में दिखाने के बाद उसे बताया गया कि उसके शरीर मे एक ही किडनी है, वह भी किडनी खराब है।अस्पताल ने 20 लाख का खर्च बताया है।
इटावा में जसवंतनगर में कैस्त गांव का निवासी सज्जन कुमार ने बताया कि वह बीमार रहकर मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था। उसने इलाज के लिए नेताओं और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा हैं। अधिकारी समेत नेताओं ने उसे आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला।
पीड़ित ने बताया है कि वह यहां समाजसेवियों के सहयोग के लिए बहुत ही उम्मीद से आया है। उसे अपने इलाज के लिए रुपये की जरूरत है। चिकित्सकों ने उसे बहुत कम समय दिया है।