बोले तंवर- सरकार की यह योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है

बोले तंवर- सरकार की यह योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है

सिरसा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डा अशोक तंवर ने गुरूवार को कहा कि सरकार की ’परिवार पहचान पत्र’ योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

तंवर आज यहां सिरसा के लघुसचिवालय में आम आदमी पार्टी की ओर से परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को लेकर दिए जा रहे अनिश्चित कालीन धरने के पहले दिन कहा कि राज्य में हजारों बुजुर्गो की पेंशन तथा नौ लाख 61 हजार परिवारों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ’परिवार पहचान पत्र’ के जरिए सरकार द्वारा परिवारों का डेटा भी चोरी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से किसान परेशान है। किसानों को अपनी सरसों की फसल औने-पौने दाम पर बेचनी पड़ रही है। बरसात तथा ओलावृष्टि से किसानों की 17 लाख एकड़ से अधिक फ सल बर्बाद हो गई जिसका अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के शोषण और अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top