बोले मौर्य- कल्याणकारी योजनाओं के संग आपकी चौखट पर खड़ी है सरकार
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को आत्मसात करते हुये गरीब और मजलूमों की मदद के लिये जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ उनके दरवाजे पर खड़ी है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर विकासखंड पडरौना में गरीब कल्याण मेला तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि कुशीनगर वह धरती है जहां भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण की प्राप्ति की थी, जैन महावीर का यह कर्म क्षेत्र है। यहां पर भगवान बुद्ध और महावीर ने मानवता का परचम लहराया था। आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सरकार के द्वारा मानव कल्याण की विचारधारा अपनाई जा रही है।
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। बरसात खत्म होते ही सड़कों का फिर से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है। इस क्रम में उन्होंने नि:शुल्क गैस कनेक्शन, घर-घर शौचालय, नि:शुल्क बिजली, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क खाद्यान्न आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत सभी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की यह सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि अपने बेटे और बेटियों को जरूर पढ़ाइए। किसी ओहदे पर यदि आपके बच्चे पहुंचेंगे तो स्वाभाविक रूप से आपको खुशी मिलेगी। पढ़ाई लिखाई को उन्होंने मूल मंत्र बताते हुए बेटे बेटियों को पढ़ाने की अपील की। मंत्री ने कहा कि नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर अटल आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है जिसमें केवल पंजीकृत मजदूरों के बच्चे तथा अनाथ बच्चों को पढ़ाया जाएगा। वहां सब कुछ निशुल्क होगा। ऐसा एक विद्यालय गोरखपुर में बनाया जा रहा है ।
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मजदूर के बेटे बेटी भी अच्छे पायदान पर जाएं। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का फॉर्म भरें व पंजीकरण कराएं। इस क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा की दो करोड़ 62 लाख शौचालय निर्माण,1करोड़ 32 लाख को निशुल्क बिजली, 1करोड़10 लाख को गैस कनेक्शन दिया गया।