बोले डीएम- ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो

बोले डीएम- ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो

मुजफफरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आज 74 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलैक्टेट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वयं को नियन्त्रित करने की आवश्यकता है।


उन्होने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो। उन्होने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है। आजादी के अमृत महोत्सव पर हम 74वा गणतन्त्र दिवस मना रहे है, हमारा देश चाहे कृषि, आई0टी0आई0, अनेक टैक्नोलाॅजी में आगे बढ रहा है, इसलिये अधिकारियोध्कर्मचारियो को टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए, सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालयो में बैठकर आने वाली जन समस्याओ का निस्तारण करे और शिकायतकर्ताओ से अच्छा आचरण भी करे, यही सच्ची देश सेवा है।


उन्होने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्यो के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।


जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें। और जिलाधिकारी ने मुख्य मंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2021-22 हेतु चयनित जनपद मु0नगर की 05 ग्राम पंचायते (बरला, भैसरहेडी, खांजापुर, खरड,सिसौना) के ग्राम प्रधानो को शासन स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, नगर मजिस्टेªट अनूप कुमार, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकाारी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। शौकत अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे सम्मानित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top