बोले डिप्टी CM- भाजपा को हराने के लिए लगे हुए है तीन इंजन

बोले डिप्टी CM- भाजपा को हराने के लिए लगे हुए है तीन इंजन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दावा किया कि राज्य के विकास के मामले में पिछली सरकारें मौजूदा योगी सरकार के मुकाबले फिसड्डी साबित हुयी हैं। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार है जिसे हराने के लिये सपा, बसपा और कांग्रेस के तीन इंजन लगे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक प्रदेश में जो विकास हुआ है, पूर्ववर्ती सरकारों ने उसका दसवां हिस्सा भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट की एक भी लैब नहीं थी और आज पूरे प्रदेश के 75 जिलो में कोरोना टेस्ट लैब मौजूद है। प्रदेश में 33 मेंडिकल कालेज कार्य कर रहे हैं जबकि 64 मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आज हिन्दुतान याची नहीं है बल्कि वह अमेरिका जैसे देशों को दवाओं की आपूर्ति कर रहा है।

डा दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश का कायाकल्प कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकारों में अपहरण बदमाश करते थे और फिरौती की रकम मंत्री तय कराते थे। माफियाओं को मंत्रियों के यहां संरक्षण मिलता था मगर आज वह जेल में है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह को याद करते हुये उन्होने कहा कि जिस तरह का शासन उन्होने दिया था वह अनुकरणीय रहा। सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हे तो अपने परिवार और जाति की तरक्की से मतलब है, और मोदी को राष्ट्र की तरक्की से मतलब हैैं। आज डबल इंजन की सरकार है जिसे हराने के लिये सपा, बसपा और कांग्रेस के तीन इंजन लगे हैं। 2022 के चुनाव में तीनों के सुर एक हैं। निशान अलग है प्रत्याशी अलग है मगर निशाना सिर्फ योगी है। इन दलों ने जातियों में लोगों को बांट कर राज किया मगर भाजपा राष्ट्र हित में वोट मांगती है।



Next Story
epmty
epmty
Top