बोले बनवारी लाल- नशीले पदार्थों के तस्करों को कड़ी सजा दी जाए
अमृतसर। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नशीले पदार्थों को तस्करों को कड़ी सजा देने की वकालत करते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार का समर्थन मांगा है।
इसी मुद्दे पर आज अमृतसर और तरनतारन जिले के अधिकारियों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह (नशीले पदार्थ) पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ छिपे रूप में छेड़ा गया युद्ध है और इसके खिलाफ दुश्मन को करारा जवाब दिया जाए।
सीमावर्ती गांवों के सरपंचों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब का इतिहास शहीदों से भरा है और बहादुर पंजाबियों ने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सबसे अधिक बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा पंजाब और देश में अशांति पैदा करने के मूड में रहता है और हमें दुश्मन के ऐसे मंसूबों को नाकाम करने के लिए और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहां बीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सरहद पार मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए लगन से काम कर रही हैं, वहीं सरहद के पास के गांवों के निवासियों को भी सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा समितियों और आम लोगों को तस्करी और तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस को सूचित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुश्मन की नापाक कोशिशों को रोकने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। पुरोहित ने जिला प्रशासन को सीमावर्ती गांवों में ग्राम रक्षा समितियां गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों को लेकर उन्हें जो मांगें दी गई हैं, उनकी केंद्र से पुरजोर सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अग्नि वीर भर्ती में पंजाब का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र से भी पैरवी की है और सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को मुआवजे के लिए केस भी भेजा है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पिछले दिनों जब्त की गई नशीली दवाओं और हथियारों के जखीरे का विवरण साझा किया , जिसकी पंजाब के राज्यपाल ने भी सराहना की। उन्होंने पुलिस से खुफिया तंत्र को मजबूत करने और लोगों का सहयोग करने को कहा ताकि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ,
श्री यादव, राज्यपाल के प्रधान सचिव राखी गुप्ता भंडारी, प्रभारी सचिव सर्वजीत सिंह और रमेश कुमार गेंटा, कमिश्नर जसकरन सिंह, महानिरीक्षक मोहनीश चावला, डीआईजी रंजीत सिंह ढिल्लों, आयुक्त संदीप ऋषि, तरनतारन के उपायुक्त ऋषिपाल सिंह और एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान, अमृतसर के एसएसपी स्वपन शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सुरिंदर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।