महाकुंभ में REEL बना रहे शेख साहब का साधुओं ने चिमटे से ठुकाई कर..

महाकुंभ में REEL बना रहे शेख साहब का साधुओं ने चिमटे से ठुकाई कर..

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में शेख साहब बनकर REEL बनाने पहुंचे युवक की साधुओं ने दबोच कर चिमटे से पिटाई करते हुए उसका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान शेख साहब के दो बॉडीगार्ड भी साधुओं के हत्थे चढ़ गए।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर महाकुंभ-2025 मेले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें महाकुंभ में आए साधु एक शेख साहब की चिमटे से ठुकाई करते नजर आ रहे हैं।

महाकुंभ- 2025 मेले का होना बताई जा रहे इस वीडियो में एक युवक नकली शेख बनकर महाकुंभ में REEL बनाने के लिए पहुंचा था। लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी शायद उसने कभी सपनों में भी कल्पना नहीं की होगी।

बताया जा रहा है कि युवक अरबी शेख की वेशभूषा धारण करने के बाद महाकुंभ में पहुंचा था। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे जो उसके बॉडीगार्ड होने का रोल अदा कर रहे थे।

वीडियो बनाने वाला शेख साहब से पूछता है कि आपको महाकुंभ में आकर कैसा लग रहा है? जवाब में युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद जब शेख साहब से पूछा जाता है कि आपका क्या नाम है? तब शेख साहब के बजाय उसके साथ बॉडीगार्ड के रोल में चल रहे दोनों युवक कहते हैं शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि वह राजस्थान से आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए REEL बनाने की यह शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि तीनों युवक महाकुंभ में संगम स्नान करने आए साधुओं के हत्थे चढ़ गए।

बस फिर क्या था शेख साहब की साधुओं ने जमकर चिमटे से ठुकाई की। इस दौरान दोनों बॉडीगार्ड साधुओं से रहम की भीख मांगते हुए नजर आए।

Next Story
epmty
epmty
Top