नोटबंदी की बरसी पर रुपया धड़ाम- डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर

नोटबंदी की बरसी पर रुपया धड़ाम- डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर

लखनऊ। नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि शुक्रवार को नोटबंदी की आठवीं सालगिरह के ठीक 1 दिन पहले ही रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया है।

उन्होंने लिखा है कि भारत की जनता अब भाजपा और केंद्र सरकार से पूछ रही है क्या यह नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ है या भाजपा की नकारात्मक नीतियों के कारण?

सपा मुखिया ने कहा है कि क्या अभी भाजपाई फिर से कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है।

Next Story
epmty
epmty
Top