भागो भागो आ गये लेबर इंस्पेक्टर- बंदी के दिन दुकान खोलने वालों के..

भागो भागो आ गये लेबर इंस्पेक्टर- बंदी के दिन दुकान खोलने वालों के..

खतौली। शासन और प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए साप्ताहिक बंदी के दिन नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानें खोले बैठे दुकानदारों के चालान किए गए हैं। लेबर इंस्पेक्टर के बाजार में पहुंचते ही छुट्टी के दिन दुकानें खोले बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह दुकानों के ताले बंद कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान दुकानों पर बच्चों से काम कराने वाले कारोबारियों की भी खबर लेते हुए उनके भी चालान काटे गए। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकानें खोलकर उन पर काम करने वाले कर्मचारियों को बुलाते हुए महीने के 30 दिन काम करने कराने वाले कारोबारियों की आज जमकर खबर ली गई।


लेबर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने संजय कुमार एवं अन्य सहयोगियों के साथ बाजार में पहुंचकर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान अनेक व्यापारी ऐसे रहे जो साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपनी दुकानें खोलकर आराम से कारोबार कर रहे थे, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। लेबर इंस्पेक्टर को अपने सहयोगियों के साथ बाजार में आया देखकर दुकानदारों में खलबली मच गई। अनेक दुकानदार तो आनन-फानन में बाहर रखे सामान को उलट-पुलट दुकान में रखकर ताले बंद करके मौके से फरार हो गए। कई दुकानदार ऐसे रहे जो लेबर इंस्पेक्टर के हत्थे चढ़ गए, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे गए। लेबर इंस्पेक्टर ने बाल श्रम कानून का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकान पर बच्चों से काम कराने वाले दुकानदारों की भी जमकर खबर ली।

जानसठ रोड भूड खतौली पर एक किराना कारोबारी के अलावा इलेक्ट्रिक व कन्फेक्शनरी कारोबारी के अतिरिक्त शहर के मोहल्ला श्याम पुरी में मोबाइल फोन का कारोबार करने वाले ओम जी मोबाइल के खिलाफ बच्चों से काम कराने को लेकर कार्यवाही की और इन के चालान काटे। इसके अलावा भी कई ऐसे दुकानदार रहे जिनके बच्चों से काम कराने और साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने पर पर चालान काटे गए हैं।

epmty
epmty
Top