भागो भागो आ गए सीएमओ साहब और हो गए मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी बंद

भागो भागो आ गए सीएमओ साहब और हो गए मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी बंद

आजमगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दल बल के साथ जब मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी का निरीक्षण करने के लिए निकले तो सेहत के अमले को देखते ही मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी संचालक अपनी अपनी दुकानें बंद करके मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जब सीएमओ वापस लौटे तो कुछ देर पहले उनके आने पर बंद की गई दुकाने खुली पाई गई। सीएमओ ने तत्काल सभी मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

दरअसल जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्र नारायण तिवारी सोमवार की देर शाम को जनपद के पवई थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी का निरीक्षण करने के लिए अपने लाव लश्कर के साथ निकले थे। शहर में सीएमओ के साथ सेहत महकमे की टीम को आया हुआ देखकर पैथोलॉजी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और मोबाइल के सहारे एक दूसरे को सीएमओ के आने की जानकारी देते हुए अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी बंद मिलने के बाद सीएमओ वापस लौट गए। मगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालकों से दो हाथ आगे निकले। सीएमओ ने थोड़ी देर बाद फिर से निरीक्षण का प्लान बनाया और अपने अमले के साथ बाजार में पहुंच गए। जब थोड़ी देर पहले बंद दुकान उन्हें खुली हुई मिली तो सीएमओ ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहर में मेडिकल स्टोर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच पड़ताल करने आए थे तो उस दौरान भी मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक अपने तामझाम को बंद करके फरार हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top