370 हटाए जाने के विरोध पर विधानसभा में बवाल- विधायकों का हंगामा
श्रीनगर। विधानसभा के पहले सत्र में धारा 370 हटाने के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव को लेकर सदन में हंगामा खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।
सोमवार को जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद हुए विधानसभा चुनाव के बाद गठित हुई उमर अब्दुल्ला सरकार के पहले विधानसभा सत्र में पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
विधानसभा में यह हंगामा उस समय शुरू हुआ, जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक रहमान की ओर से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव सदन में पेश किया गया, इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान एक विधायक जब सदन के वैल तक पहुंच गए तो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायकों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामा के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हमें पता था कि इस प्रस्ताव की तैयारी की जा रही थी, वास्तविकता यह है कि जम्मू कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। अगर लोगों ने इस फैसले को स्वीकार किया होता तो आज नतीजे इसके ठीक उलट होते।
उन्होंने कहा है कि आज लाये गए प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि यह केवल लाइमलाइट में आने के लिए किया गया है। अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता तो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक पहले हमारे साथ इस मामले को लेकर चर्चा करते।