RSS चीफ का सरकार को संदेश- हिंदुओं का दुर्बल होना अत्याचार को....
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने केंद्र सरकार को बड़ा संदेश देते हुए कहा है कि हिंदुओं का दुर्बल होना अत्याचार को खुला आमंत्रण देना है, इसलिए बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी हिंदुओं को संगठित होना चाहिए।
शनिवार को विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित की गई रैली के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश का उल्लेख करते हुए कहा है कि वहां पर अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार की परंपरा को दोहराते हुए हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। इसके पीछे कट्टरपंथी सोच होना बताते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि अगर हिंदू दुर्बल है तो वह खुद अत्याचार को आमंत्रण देता है। ऐसे हालातो में हिंदुओं को संगठित होते हुए और अधिक मजबूत होना होगा।
उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अब ऐसी चर्चा चल रही है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को साथ लेना चाहिए, क्योंकि उसके पास न्यूक्लियर वेपंस है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हमें भविष्य के लिए अभी से तैयार होना है, मनुष्य का भौतिक जीवन पहले के मुकाबले अब काफी सुखी है, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण कैसे-कैसे युद्ध छेड़े जाते हैं।