CM के बुलडोजर की दहाड- आजाद कराई 100 करोड की जमीन

CM के बुलडोजर की दहाड- आजाद कराई 100 करोड की जमीन

ग्वालियर। मुख्यमंत्री के बुलडोजर ने दहाड़ मचाते हुए कब्जा की गई मंदिर की तकरीबन 100 करोड रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। जमीन पर कब्जा करने के बाद अब प्लाटिंग करने की तैयारी थी।

रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव सरकार की ओर से की गई बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत ग्वालियर के मध्य तारागंज लश्कर स्थित श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की तकरीबन पौने 9 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।

जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत 100 करोड रुपए कीमत की इस जमीन पर निर्मित की गई बाउंड्री वॉल तथा अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है। जमीन पर कब्जा करने के बाद प्लाटिंग कर उसे बेचने की तैयारी चल रही थी, जिसे पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top