13 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर- महंगे ब्रांड भी चूर्ण बने

गाजियाबाद। पेटी से निकालकर सड़क पर फेंकते हुए उनके ऊपर चलाए जा रहे रोड रोलर को देखकर राह चलते लोगों के कदम ठिठक गए। लोगों की आंखों के सामने ही 5-6 लड़कों ने पेटी से निकालकर तकरीबन 13 करोड़ रुपए कीमत की महंगे ब्रांड की बोतले पिसवाकर ठिकाने लगा दी।

दरअसल शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद की यूनाइटेड स्प्रीट कंपनी का बिक्री लाइसेंस 2 साल पहले निरस्त कर दिया गया था। उस समय फैक्ट्री के भीतर से बरामद हुई कंपनी में निर्मित दारू की पेटियां डासना स्थित वेयरहाउस में रखी गई थी। शराब का कहीं दुरुपयोग ना हो सके इसलिए इन्हें रोड रोलर की सहायता से नष्ट किया गया है।

रोड रोलर की सहायता से दारू की जिन बोतलों को नष्ट किया गया है उनमें वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 की ब्लैक डॉग, ब्लैक बकार्डी, एंटीक्विटी, बकार्डी लेमन, सिग्नेचर, वेट 69, सिमरन ऑफ, नंबर वन, ब्लैक एंड वाइट जैसे महंगे दामों के ब्रांड की शराब की बोतलें शामिल है।