दंगाइयों को चुकानी पड़ेगी कीमत- अब यहां भी होगा योगी वाला कानून

दंगाइयों को चुकानी पड़ेगी कीमत- अब यहां भी होगा योगी वाला कानून

देहरादून। विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना अब इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह सख्त कानून लाया जा रहा है। जिसके चलते दंगा करने वालों को नुकसान की कीमत चुकानी पड़ेगी।

दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर दंगाइयों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का प्लान तैयार किया गया है।

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी अब दंगाइयों से नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाने जा रही है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्घवियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बजट सत्र में धामी सरकार की ओर से सख्त कानून का विधेयक लाया जा रहा है।

इसके लिए गृह विभाग की ओर से उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली विधायक तैयार कर लिया गया है। इसके तहत विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई उपद्रव में शामिल हुए लोगों से ही की जाएगी। नुकसान की भरपाई करने के लिए सेवा निवृत जिला जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। विधेयक के अंतर्गत घटना की व्यापकता को देखते हुए एक से अधिक ट्रिब्यूनल भी गठित किया जा सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top