मिलेगी राहत- डॉक्टर खत्म करेंगे प्रदर्शन- वादे पूरे नहीं हुए तो....

मिलेगी राहत- डॉक्टर खत्म करेंगे प्रदर्शन- वादे पूरे नहीं हुए तो....

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर्स डॉक्टर ने आज स्वास्थ्य भवन के बाहर जारी धरना प्रदर्शन को खत्म करने का ऐलान किया है। धरना समाप्ति से पहले वह स्वास्थ्य भवन से सीजीओ परिसर स्थित सीबीआई दफ्तर तक जुलूस निकालेंगे।

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा 10 सितंबर से जारी धरना प्रदर्शन को खत्म करने की घोषणा की गई है। आज खत्म होने वाले धरने से पहले डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य भवन से लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर तक जुलूस निकाला जाएगा।

जूनियर डॉक्टरों ने 19 सितंबर की देर रात प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया है कि वह शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के बाहर 10 सितंबर से जारी धरना प्रदर्शन को खत्म करने के बाद शनिवार 21 सितंबर से अपने काम पर लौटेंगे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनिंग डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के बाद 41 दिनों से हड़ताल पर चल रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी आंशिक हड़ताल जारी रहेगी।

वह अभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाएं देंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाने के अलावा वह ओपीडी और कोल्ड ऑपरेटिंग थियेटरों के कामकाज में शामिल नहीं होंगे। जूनियर डॉक्टरों ने हिदायत दी है कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक हफ्ते के भीतर उनकी मांगे नहीं पूरी की जाती है तो वह फिर से सड़क पर उतर कर हड़ताल करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top