आफत से राहत-तीन और जनपदों में मिली कोरोना कर्फ्यू में ढील

आफत से राहत-तीन और जनपदों में मिली कोरोना कर्फ्यू में ढील

लखनऊ। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या में लगातार कमी आते रहने से उत्तर प्रदेश के तीन और जनपदों में कोरोना कफ्र्यू में ढील दे दी गई है। मुजफ्फरनगर समेत राज्य के अब केवल 11 जनपदों में कोरोना कफ्र्यू की पाबंदियां लागू रह गई है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, गाजीपुर और जौनपुर जनपदों में कोरोना संक्रमण के नये केसों की संख्या 600 से भी कम होने पर बुधवार से केवल कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी बाजारों में सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक बाजारों को खोले जाने की अनुमति प्रदान प्रदान कर दी गई है। लेकिन इन सभी जनपदों में वीकेंड लाॅकडाउन और नाइट कफ्र्यू आगे भी लगातार लागू रहेगा। अब कोरोना कफ्र्यू केवल उत्तर प्रदेश में केवल 11 जनपदों में रहेगा। सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बीच बाजारों में अधिक भीड़-भाड़ ना हो, इसके लिए दुकानदारों तथा अन्य लोगों को सरकार की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। सरकार के आदेशों में कहा गया है कि शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा। इन 2 दिनों के भीतर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। सरकार की ओर से यह शर्त भी लगाई गई है कि अगर किसी भी जनपद में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 600 के आंकड़े को पार कर जाती है तो सरकार की ओर से दी गई ढील को खत्म करते हुए कोरोना कर्फ्यू की पुरानी व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान भी स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा और केवल ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी। सरकार ने कहा है कि बाजारों में मास्क, सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top