घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती- हुआ 200 रुपए सस्ता- परंतु..

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती- हुआ 200 रुपए सस्ता- परंतु..

नई मंडी। दिल्ली केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक फैसले के अंतर्गत 14 किलो 200 ग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 200 रुपए की कटौती की गई है। लेकिन सरकार की ओर से की गई इस कटौती का फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेने वालों को ही दिया जाएगा। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने इसी महीने की शुरुआत में यानी 1 अगस्त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की थी।


मंगलवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 किलो 200 ग्राम वजन के एलपीजी गैस सिलेंडर में 200 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती का ऐलान किया है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को इस कटौती को अपनी मंजूरी दी है। परंतु इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन लेने वालों को ही प्राप्त हो सकेगा।

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अभी तक देश भर में 9 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कनेक्शन पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से दिए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के जून महीने से देश भर के तकरीबन सभी लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं दी जा रही है। अब केवल उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिन्हें गैस सिलेंडर दिए गए हैं। उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है।

epmty
epmty
Top