दूध के दामों में कमी-महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा-राहत राशि का ऐलान

दूध के दामों में कमी-महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा-राहत राशि का ऐलान

नई दिल्ली। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के लोगों के लिए 2000 रूपये की कोविड-19 महामारी राहत राशि के अलावा दूध के दामों में कटौती और सरकारी परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है। उनकी पार्टीे डीएमके ने बीते माह की 6 अप्रैल को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यह सभी वादे किए थे।

शुक्रवार को डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में नेता चुने जाने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले ली है। अपने शुरुआती फैसलों में मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 महामारी राहत राशि के रूप में लोगों को 2000 रूपये की राशि दिए जाने, आविन दूध के दामों में कटौती किए जाने और सरकारी परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज को सरकारी बीमा योजना के दायरे में लाने की भी घोषणा की है। जिससे ऐसे लोगों को राहत मिल सके। अपनी घोषणा को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने मई में पहली किस्त के तौर पर 415369 करोड रुपए की धनराशि मुहैया कराने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिससे दो करोड़ सात लाख 67 हजार राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने एक अन्य आदेश पर भी हस्ताक्षर करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित आविन के दूध के दाम में 3 रूपये की कटौती किए जाने की घोषणा की है। यह आदेश 16 मई से राज्य भर में प्रभावी होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top