इस महीने मिलेगा तीन बार राशन- जानिये ग्रामीणों से क्या बोले CM योगी

इस महीने मिलेगा तीन बार राशन- जानिये ग्रामीणों से क्या बोले CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज तुलसीपुर ब्लॉक के जनकपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने रतननाथ दलीचा मंरि व शिवमंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान मंदिर से बाहर आने के बाद सीएम योगी ने ग्रामीणों से कहा कि हर गरीब को सरकार योजनाओं को लाभ दिला रही है और यह सरकार का काम है। किसी भी गरीब को योजनाओं से वंचित नहीं रखा जायेगा। उसे अप्रैल महीने में तीन बार सरकारी राशन दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हेलिकॉप्टर शुक्रवार को तुलसीपुर ब्लॉक के गांव जनकपुर में उतरा। इस दौरान उतरौला विधायक राम प्रताप, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ, पल्टूराम व गैसड़ी से पूर्व विधायक शैले कुमार ने सीएम योगी का जनकपुर गांव में वेलकम किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रतननाथ दलीचा पहुंचे, जहां पर उन्होंने पीर रतननाथ की मूर्ति का अनावरण किया और भगवान शिवलिंग की स्थापना की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सीएम योगी ने कहा कि आस्थावान हिन्दुओं को ईश्वर पर विश्वास रखना होता है। उन्होंने कहा कि पीर रतननाथ की यात्रा सदियों से तुलसीपुर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में आती रही है। सीएम योगी ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार उनके हितों की अनदेखी ना कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबों को कल्याण करना सरकार का काम होता है, जिसमें सरकार पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब को योजनाओं को लाभ दे रही है। सरकार तमात योजनाओं का लाभ देने के लिये प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रख जायेगा। उसके अप्रैल महीने में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top