राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी को UP में ही नहीं इस देश में...
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में सार्वजनिक अवकाश डिक्लेअर किया गया। विदेश में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है, जिसके चलते अब मारीशस सरकार की ओर से 22 जनवरी को अपने हिंदू अफसरों के लिए 2 घंटे के विशेष अवकाश का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशवासियों के साथ-साथ विदेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में भी भारी उत्साह का माहौल है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के भीतर सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूल कॉलेज तक सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जुगनौथ के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने अपने देश में 22 जनवरी को 2 घंटे के विशेष अवकाश का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कैबिनेट द्वारा सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 2 घंटे के लिए देश में विशेष छुट्टी रहेगी। भारत में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू अधिकारियों के लिए एक ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है।