CM से मिले रामगोपाल के परिजन- बोले हमें चाहिए खून का बदला खून
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बहराइच हिंसा में मारे रामगोपाल के परिजनों ने मीडिया से कहा है कि हमें खून का बदला खून चाहिए।
मंगलवार को बहराइच से चलकर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे रामगोपाल के परिजनों ने चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचे मृतक राम गोपाल की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने से पहले मीडिया के सामने रोते हुए कहा है कि इसी साल मेरी उनसे शादी हुई थी अब मैं कहां जाऊं और क्या करूं?
मृतक राम गोपाल की पत्नी ने मीडिया से कहा है कि मेरी योगी जी से यही मांग है कि जिसने भी मेरे पति की हत्या की है उसका भी एनकाउंटर किया जाए। रामगोपाल की पत्नी ने कहा है कि हमें खून का बदला खून चाहिए।
मीडिया के साथ मुलाकात करने के बाद बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल के माता-पिता पत्नी और अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में पांच कालिदास आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी राम गोपाल के परिजनों के साथ मौजूद रहे।