रामगोपाल बोले- अपनी जान देकर बचाना होगा लोकतंत्र- तभी बनेगी सरकार

रामगोपाल बोले- अपनी जान देकर बचाना होगा लोकतंत्र- तभी बनेगी सरकार

इटावा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने मुलायम सिंह यादव की 85 में जयंती पर जिला पंचायत सभागार में सपाजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सफाई 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को देखना चाहते हैं तो अभी से अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी शुरू कर दें जब तक सपाई अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी नहीं करेंगे तब तक लक्ष्य पर पहुंचने में कठिनाई खड़ी होगी।

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश में हुए उपचुनाव (कुंदरकी, मीरापुर) की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से करते हुए कहा कि जैसा इस चुनाव में हुआ वैसा बांग्लादेश में हो रहा था। जिसके बाद परेशान जनता सड़कों पर निकल आई और वहां की पीएम को देश छोड़ कर भागना पड़ा।

रामगोपाल यादव ने कहा कि बांग्ला देश में जो पहले प्रधानमंत्री थीं वह कई बार बन चुके थीं फिर दो टर्म से चुनाव ही नहीं होने दे रही थीं, कोई चुनाव नहीं होने दिया, जैसा अपने यहां कुंदरकी और मीरपुर में हुआ है ऐसा बांग्लादेश में होता था, लड़के सड़क पर निकल आए उसके बाद रात में भागना पड़ा फिर सरकार बदल गई, जनता को अपनी बात कहने नहीं देंगे।

रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा। चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उपचुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते। हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती। कल आने वाले उपचुनाव के नतीजे को लेकर प्रो़ रामगोपाल यादव बोले कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वोट से ज्यादा कीमती इस लोकतंत्र में कुछ नहीं होता है, आपका वोट यदि कोई छिनने की कोशिश करे तो वोट को जान से भी ज़्यादा रक्षा करें, लोग सारे नियम कानून तोड़ने लगे हैं, पुलिस वोट डालने लगी है, सत्ता का दुरुपयोग करके लोग मनमानी करने लगे, इसका इलाज केवल जनता होती है।

यादव ने कहा कि कुंदरकी में 70 फ़ीसदी पोलिंग स्टेशन समाजवादी के हैं, एक वोट बीजेपी का नहीं है, एक भी वोट नहीं डालने दिया गया खुद पुलिस ने वोट डाले हैं, मीरापुर में तो पुलिस के आदमी रिवॉल्वर लेकर महिलाओं को धमका रहा है, जब यह स्तिथि आ जाए तो संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचता है, लोकतंत्र में नेताजी ने जो सिखाया था उसी रास्ते पर चलकर संघर्ष करना पड़ेगा।

रामगोपाल यादव ने कहा कि हम लोग पहले आंदोलन करते थे प्रदर्शन होते थे अब तो डेमोक्रेसी रही नहीं है अब तो तानाशाही है, शांति मय तरीके से भी चले तो मुकद्दमा दायर हो जायेगा। कभी पहले ऐसा नहीं होता था। कांग्रेस का एक छत्र राज रहा था, यदि कांग्रेस चाहती तो हमारी जैसी छोटी पार्टी पनप नहीं सकती, पहले ऐसा नहीं होता था।अब तो प्रदर्शन से पहले ही धारा 144 लगा देते हैं।

जिला पंचायत सभागार में हुए इस कार्यक्रम में इटावा से समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे, बदायूं सांसद आदित्य यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य आदि मौजूद रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top