खेल खेल में हो गई थी बंद-कार में दम घुटने से तीन बच्चियों की मौत

खेल खेल में हो गई थी बंद-कार में दम घुटने से तीन बच्चियों की मौत

नई दिल्ली। खेल-खेल में कार के भीतर छिपी हुई बैठी तीन बच्चियों की दम घुटने से मौत हो गई। मामले का पता चलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बाद में परिजनों ने तीनों ही बालिकाओं का अंतिम संस्कार कर दिया।

दरअसल राजस्थान के भरतपुर में रूपवास थाना क्षेत्र के गांव कांदौली में बृहस्पतिवार को एक घर में प्रभु का स्मरण किया जा रहा था। जिसके चलते अनेक लोग प्रभु स्मरण के लिए जमा हुए थे। सत्संग के दौरान 3 बच्चियां खेलते हुए घर से बाहर निकल गई और वहां खड़ी कार का दरवाजा खोलकर उसके अंदर बैठ गई। इसी बीच कार का ऑटोमेटिक लॉक लग गया। बच्चियों ने बाहर निकलने के लिए तमाम प्रयास किए और मदद के लिए शोर भी मचाया। लेकिन सत्संग की आवाज के कारण बच्चियों की मदद की आवाज को कोई भी नहीं सुन सका। काफी समय तक कार के भीतर बंद रहने से तीनों बालिकाओं की मौत हो गई। सत्संग खत्म होने के बाद अभिभावकों का ध्यान बालिकाओं की तरफ गया। काफी समय तक बालिकाओं की खोजबीन की गई। इसी बीच जब कार का दरवाजा खोला गया तो उसके अंदर 6 वर्षीय हिना पुत्री रामबाबू, साढे 5 वर्षीय वैष्णवी पुत्री लक्ष्मण और 5 वर्षीय पीहू पुत्री कैलाश मृत अवस्था में मिली। बालिकाओं की मृत देह को देखकर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पाकर रूपवास थाना अध्यक्ष भोजाराम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाद में तीनों ही बालिकाओं का परिजनों द्वारा भारी गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।













Next Story
epmty
epmty
Top