भर्ती पर राहुल का हमला- डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को लेकर योगी सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर तीसरा युवा बेरोजगार है, जिसके चलते डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर दोहरी मार है।
रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि आज उत्तर प्रदेश का हर तीसरा युवा बेरोजगारी की बीमारी से ग्रसित है। उत्तर प्रदेश में जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं वहीं न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीएचडी धारक नौकरी के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों के ऊपर डबल मार है।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले तो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलने ही युवाओं के लिए एक सपना है और यदि भर्ती निकलती भी है तो पेपर लीक और एक पेपर हुआ तो नतीजों का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर भर्ती के लिए अदालतों का चक्कर। राहुल गांधी ने कहा है कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों साल इंतजार कर रहे लाखों छात्र अपनी उम्र भी पार कर रहे हैं।