UP के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल ने हनुमान मंदिर में...

UP के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल ने हनुमान मंदिर में...

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

बृहस्पतिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत रायबरेली पहुंचे हैं। राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सांसद किशोरी लाल शर्मा और प्रमोद तिवारी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

लखनऊ एयरपोर्ट से सांसद राहुल गांधी सड़क मार्ग से चलते हुए सीधे रायबरेली पहुंचे और यहां पर हनुमान मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना की।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी इससे पहले वर्ष 2024 की 5 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आए थे। लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद बृहस्पतिवार को राहुल गांधी का छठा रायबरेली दौरा है।

Next Story
epmty
epmty
Top