विजय संकल्प यात्रा में किसानों को लेकर राहुल ने सरकार से पूछे यह सवाल

विजय संकल्प यात्रा में किसानों को लेकर राहुल ने सरकार से पूछे यह सवाल

चंडीगढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विजय संकल्प यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर कहा है कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है कि यह किसानों के लिए बनाए गए हैं। अगर ऐसा है तो फिर किसान इनके खिलाफ सड़कों पर क्यों उतर रहा है?

सोमवार को नारायणगढ़ से कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा शुरू करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों एवं बेरोजगारी के मुद्दे जोरदार ढंग से उठाएं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कुमारी सैलजा के साथ विजय संकल्प यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर कहा है कि मोदी सरकार नया कानून बनाते हुए कहती है कि यह किसानों के लिए बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा है तो सारे किसान इन कानून के खिलाफ सड़क पर क्यों उतरकर आए हैं? क्योंकि किसान जानते हैं कि अब हमारी जेब से एक और नए तरीके से पैसा छीना जाएगा।

अपने भाषण में बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज हरियाणा का युवा अमेरिका क्यों जा रहा है? राहुल गांधी ने कहा कि यहां से 50-50 लख रुपए देकर युवक अपनी जान जोखिम में डालकर विदेश जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top