दलित सरपंच को झंडा फहराने से रोकने वाले पर गिरी गाज- किया सस्पेंड

दलित सरपंच को झंडा फहराने से रोकने वाले पर गिरी गाज- किया सस्पेंड

भोपाल। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दलित सरपंच को तिरंगा फहराने से मना करने वाले पंचायत कर्मी पर सख्त एक्शन लेते हुए अधिकारियों द्वारा पंचायत कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। मामला सामने आने के बाद से जांच कर रही कमेटी की सिफारिश पर यह कार्यवाही अंजाम दी गई है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की ओर से शुक्रवार को आरोप लगाया गया था कि जनपद की ब्यावरा तहसील के तरैना ग्राम पंचायत में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भेदभाव करते हुए दलित सरपंच को झंडा रोहण करने से जिला पंचायत के रोजगार सहायक लखन सिंह सोंधिया ने रोक दिया था।

कांग्रेस सांसद द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद घटना की जांच कर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय तेमरवाल ने शनिवार की रात कहा था कि तरैना ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक लखन सिंह सोंधिया ने गणतंत्र दिवस पर गांव के सरपंच की जगह किसी दूसरे व्यक्ति से झंडा रोहण कराया था।

उन्होंने बताया कि सरपंच को उसके अधिकार से वंचित करने का मामला सामने आने के बाद इस बाबत गठित की गई समिति की रिपोर्ट के बाद अब रोजगार सहायक सोंधिया की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top