कैंसिल की गई गाड़ियों को लेकर पब्लिक में उबाल- भाकियू ने किया प्रदर्शन

कैंसिल की गई गाड़ियों को लेकर पब्लिक में उबाल- भाकियू ने किया प्रदर्शन

उन्नाव। कैंसिल की गई दो रेलगाड़िया के अलावा इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरी लोगों की भीड़ ने कैंसिल की गई दो रेलगाड़ियों को फिर से चलाने तथा इंटरसिटी का तकिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नेता किरण पटेल की अगवाई में किसानों एवं मजदूरों तथा व्यापारियों के अलावा क्षेत्रीय जनता की भीड़ ने कैंसिल की गई रेलगाड़ियों को फिर से चलाने और इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव तकिया रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रेलवे के डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौपा, जिसमें कहा गया है कि तकिया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आरसी ट्रेन नंबर 54211 तथा 54212 को पब्लिक की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दोबारा से चलाया जाए। इसके अलावा प्रयागराज से चलकर कानपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव तकिया स्टेशन पर किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्ध व्यक्तियों के लिए यात्रा भत्ते में पहले की तरह छूट दी जाए।

भारतीय किसान यूनियन की ओर से अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि यदि मांगों को लेकर एक पखवाड़े के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा और उसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top