श्रमिकों को रोजगार के लिए इजरायल भेजें जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

श्रमिकों को रोजगार के लिए इजरायल भेजें जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

शामली। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजरायल सरकार के मध्य हुए अनुबंध के अन्तर्गत निम्नवत कैटेगरी के निर्माण श्रमिकों को इजरायल भेजें जाने की कार्यवाही की जानी है।

1. फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, 2.आयरन बेल्डिंग, 3.सिरेमिक टाइल,4.प्लास्टरिंग प्रमुख अहर्ताएं-1.उम्र सीमा 25-45 वर्ष, 2. कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, 3.संबंधित ट्रेंड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव, 4.इजरायल में पूर्व में कार्य न किया हो, इत्यादि अन्य संबंधित शर्तें एवं अहर्ताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित है। इस हेतु अहर्ता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाॅबसीकर के रूप में जाकर इजरायल हेतु पंजीकरण कराना है। कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री स्क्रीनिंग की कार्यवाही नोडल आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा की जाएगी। प्री स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजरायल सरकार में श्रमिकों को भेजने हेतु चयन कार्यवाही की प्रथम चरण की प्रक्रिया है। इसके उपरांत प्री स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का RPL कराया जाएगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी। प्री स्क्रीनिंग/RPL की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजरायल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नहीं है, अपितु पी आई बी ए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजरायल भेजें जाने का कार्य एन एस डी सी व पी आई बी ए द्वारा किया जाना है। उपरोक्त ट्रेंड से संबंधित जनपद के निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस संबंध में अधिक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9457713144 अथवा टोल फ्री नंबर 155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top