प्रधानमंत्री ने पंकज से ली उनकी खेती व जलसंरक्षण की जानकारी
झांसी। प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का शुभारंभ करते हुए गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में झांसी के पंकज से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें किस योजना का लाभ मिल रहा है और साथ ही उनसे खेती और जलसंरक्षण की जानकारी भी ली।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का शुभारंभ करने के दौरान झांसी में विकासखंड बबीना के सिमरावारी में पंकज से सीधा वर्चुअल संवाद कर पूछा कि आपको और कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है । इस पर पंकज ने बताया कि वह पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं, इसके अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी वह लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पंकज से पूंछा कि आपके पास खेती है,उसमें क्या बुवाई की है। पंकज ने बताया कि पानी बरस रहा है,अभी मूंगफली की फसल बोई है, बाद में गेहूं बोया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने वर्षा जल के संरक्षण के लिए भी कहा, इस पर पंकज ने बताया कि उनके यहां तालाबों का गहरीकरण भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पंकज से कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग के गरीब व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त इतिहास बन गया है। प्रधानमंत्री ने पंकज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
वार्ता