इस जिले में है छह आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए करीब आधा दर्जन आक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि केडी मेडिकल एवं नयति में आक्सीजन प्लांट लगाने की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही प्लांट बनाकर तैयार कर लिया जायेगा, जिससे प्रत्येक दिन में लगभग 800 से 1200 सिलेण्डर की सप्लाई होने लगेगी।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त उद्योग विभाग में आक्सीजन प्लांट लगाने के आज तक 03 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें एक प्लांट द्वारा 1000, दूसरे प्लांट द्वारा 100 तथा तीसरे प्लांट द्वारा 50 सिलेण्डर प्रति दिन सप्लाई की क्षमता वाले प्लांट लगवाने की कार्रवाई की जा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि सभी कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाये और कोरोना एवं मेडिकल से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जायं।
ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई मरीज अस्पताल के बाहर न रहे और उसका शीघ्र इलाज प्रारम्भ करने की कार्रवाई की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि मरीज को लाने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किस अस्पताल में आक्सीजन सहित बेड खाली है। स्वास्थ्य विभाग केे अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सभी के पास तत्काल एम्बुलेंस पहुॅचे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर से बेहतर उपलब्ध कराना शासन एवं प्रशासनकीं प्राथमिकता है और प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो। उन्होंने आॅक्सीजन के बारे में डाॅक्टर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद कहा कि नगर निगम, नगर निकाय एवं ग्राम पचंायतों में कन्टेन्मेंट जोन की सही से निगरानी करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। सभी संबंधित अधिकारीगणों से कन्टेन्मेंट जोन पर विशेष ध्यान देने एन्टीजन टेस्ट के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता बढ़ाने एवं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग एवं साफ-सफाई का कार्य निरंतर करने के निर्देश दिए गए हैं।