शुरू हुई कांवड़ यात्रा की तैयारियां- प्रमुख सचिव व DGP से जुड़े DM SSP

शुरू हुई कांवड़ यात्रा की तैयारियां- प्रमुख सचिव व DGP से जुड़े DM SSP

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मेरठ के सर्किट हाउस में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने राज्य के प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर जनपद में की गई तैयारियों की जानकारी दी।

सोमवार को मेरठ के सर्किट हाउस में श्रावण मास की कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ पुलिस और प्रशासन के अन्य आला अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के प्रमुख सचिव गृह एवं बीजेपी के साथ जुड़े रहे।


इस दौरान राज्य के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों के साथ श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बाबत गंभीरता के साथ गुफ्तगू की और 4 राज्यों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी को आपस में समन्वय बनाकर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कहा गया। इस दौरान डायवर्जन एवं स्कूल कॉलेजों में छुट्टी आदि को लेकर गंभीरता के साथ मंथन किया गया।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं डीजीपी विजय कुमार के साथ समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी एवं एसएसपी के अलावा एडीएम गजेंद्र सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव तथा एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार के अलावा पुलिस और प्रशासन के अन्य अवसर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के दोनों आला अफसरों से जुड़े रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top