मोदी सरकार ने लागू किया पूरे देश में CAA - नोटिफिकेशन..
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय आज देश में सीएए लागू करने की बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी के मुताबिक देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बीते दिनों ही कहा गया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के लिए नियमों की घोषणा लोकसभा इलेक्शन से पहले ही की जाएगी।27 दिसंबर को किए गए ऐलान के अंतर्गत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात भी कही थी कि कोई भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के क्रियान्वयन को नहीं रोक सकेगा। क्योंकि यह देश का कानून है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के मामले को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था।