होली पर कर्मचारियों को तोहफे की तैयारी- महंगाई भत्ते में हो सकती..
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है। सरकार के इस फैसले से तकरीबन एक करोड़ केंद्रीय कर्मियों को लाभ मिलने के अवसर पैदा हो गए हैं। अभी तक मिलने वाले 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर इसे 42 फ़ीसदी किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की ओर से पेंशन भोगी कर्मचारियों के साथ मौजूदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से होली गिफ्ट के तौर पर 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के आसार लगाए जा रहे हैं। इस बढ़ोतरी के लिए एक फार्मूले पर सहमति बनी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा की जाती है जो कि श्रम मंत्रालय का अभिन्न अंग है।
औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। इससे पहले वर्ष 2022 की 28 सितंबर को केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। साल में दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती है जो जनवरी और जुलाई महीने में होती है।