PM मोदी के खिलाफ पोस्टर - चार गिरफ्तार - 10 FIR
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाले पोस्टर राजधानी में चिपकाने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कई जनपदों में लगभग 10 एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस का दावा है कि पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से गिरफ्तार किए गए चारों लोग आप पार्षद धीरेंद्र कुमार के कहने पर पीएम के खिलाफ पोस्टर चिपका रहे थे। पुलिस फिलहाल इस मामले में पार्षद की भूमिका की जांच कर रही है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले और उनके ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पोस्टर राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में चिपकाए गए हैं। इस जानकारी के बाद सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के इलाकों में छानबीन करते हुए इस मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस द्वारा राजधानी के विभिन्न थानों में 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा पोस्टर चिपकाने की बाबत शिकायत मिलने पर पुलिस और भी लगातार एफआईआर दर्ज कर रही कर रही है। पूर्वी जिला अतिरिक्त डीसीपी संजय सहरावत ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने कल्याणपुरी इलाके से 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 35 वर्षीय दलीप लाल, 27 वर्षीय शिवम दुबे, 24 वर्षीय राहुल त्यागी और 19 वर्षीय राजीव कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तकरीबन 860 पोस्टर और 20 बैनर बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया है कि आप पार्षद ने इन सभी पोस्टरों को चिपकाने के लिए कहा था। अतिरिक्त डीसीपी संजय सहरावत ने कहा है कि हम इन दावों की पुष्टि कर रहे हैं और आगे भी मामले की जांच जारी है। इस बारे में आप पार्षद धीरेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्हें अपने खिलाफ ऐसे किसी भी दावे की जानकारी नहीं है।