गरीबों को मुफ्त मिलेगा- 604 लाख टन अनाज

गरीबों को मुफ्त मिलेगा- 604 लाख टन अनाज

नई दिल्ली । कोरोना संकट के कारण गरीबों को खाद्यान्न की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार दो लाख 28 हजार करोड् रुपये मूल्य का 604 लाख टन अनाज लोगों को मुफ्त उपलब्ध करायेगी ।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले साल कोरोना संकट के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आठ माह और इस बार सात तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज सात माह तक उपलब्ध कराया जायेगा । वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने भी देश के इस कार्यक्रम की सराहना की है । इस बार इस योजना को नवम्बर तक बढाया गया है ।

सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था बेहद कामयाब रही है और 93 प्रतिशत लोग इससे लाभान्वित हुए हैं । एक स्वतंत्र एजेंसी ने भी इनकी पुष्टि की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रौद्योगिकी का उपयोग किये जाने के कारण 4.5 करोड़ फर्जी राशन का का पता चला था जिसके स्थान पर चार करोड़ 39 लाख लोगों को नये राशन कार्ड जारी किये गये । आधुनिकीकरण के बाद सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता आयी है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण अनाज भी मिल रहा है ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top