सपाइयों का पुलिस ने बनाया हिंडौला- हाथ टांग पकड़ झूला झुलाया और फिर..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर पार्टी के राज्यसभा सांसद के आवास पर बीते दिन हुए हंगामें एवं तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। अटल चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे सिपाहियों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई है।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी के अटल चौक पर इकट्ठा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर दलितों के अपमान का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए हैं। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने अटल चौक पर हंगामा काट रहे सपाइयों का हिंडौला बनाते हुए उनके हाथ एवं पैर पड़कर झूला झुलाया और गाड़ी में डाल दिया।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन करने के लिए इको गार्डन धरना स्थल पर भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन करणी सेना की ओर से राणा सांगा के साथ हिंदुओं को गद्दार कहने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई थी। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगवाई में आज उसी के विरोध में प्रदर्शन किया गया है।