पुलिस की बल्ले-बल्ले, बढा आहार भत्ता-मिलेगा 2000 का मोबाइल खर्च

पुलिस की बल्ले-बल्ले, बढा आहार भत्ता-मिलेगा 2000 का मोबाइल खर्च

लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की पौ बारह कर दी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के आहार भत्ते में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए अब सिपाहियों को हर महीने मोबाइल के लिए दो हजार रुपए का खर्च सरकार की ओर से दिए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस परिवारों की समस्याओं का निवारण सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

बृहस्पतिवार को पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले 4 शहीद पुलिसकर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस वालों के परिवार की समस्याओं का निवारण उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिसकर्मियों के आहार भत्ते में सरकार की ओर से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा अब सिपाहियों को हर महीने अपने मोबाइल के लिए दो हजार रुपए का खर्च सरकार की ओर से दिया जाएगा। इससे पूर्व कर्तव्य के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में लखनऊ स्थित पुलिस लाइंस में शस्त्र झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस लाइन मैदान में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शोक परेड की कमांड डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने संभाली। परेड में शामिल हुए नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जीआरपी, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, एटीएस, आरआरएफ, एसडीआरएफ और एसएसएफ की टीम शामिल हुई। डीजीपी मुकुल गोयल, पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।



Next Story
epmty
epmty
Top