आंदोलनरत किसानों पर पुलिस कार्रवाई, हिरासत में लिये गये
सिरसा। हरियाणा पुलिस ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार कानून के खिलाफ सिरसा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों पर आज सुबह कार्रवाई करते हुये इन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया है। इनमें स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव तथा हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारु खेड़ा तथा अन्य विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने धरनास्थल के करीब खड़े किसानों के ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, जीप और कार समेत अन्य वाहन भी जब्त कर लिये। हिरासत के दौरान किसानों ने केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को सिरसा के रामलीला मैदान में राज्यभर के लगभग 17 विभिन्न किसान संगठनों की ओर से यहां एक सभा करने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास का घेराव करने का प्रयास किया था लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी बौछारों इन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने श्री चौटाला के आवास के निकट लगाये अवरोधक भी उखाड़ फेंके थे।
हिरासत में लिए जाने से पूर्व श्री यादव ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों के बाद किसानों की हालत और बद्तर हो जाएगी। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पद चिन्हों पर चलते हुए उप मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को अपने पदों इस्तीफा देकर किसानों के साथ आंदोलन में आकर खड़ा होना चाहिए।
उधर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि किसानों ने सिरसा-बरनाला राजमार्ग जाम कर कानून हाथ में लेने का काम किया है। इस आंदोलन में जो किसान शामिल हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।