PM का अल्टीमेटम - ज्यादा दिन नहीं रहेगी हिमाचल की सूक्खू सरकार

PM का अल्टीमेटम - ज्यादा दिन नहीं रहेगी हिमाचल की सूक्खू सरकार

शिमला। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कई गारंटियां दी थी, लेकिन हिमाचल की सूक्खू सरकार ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरमौर के नाहन में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए दावा किया है कि कांग्रेस सबका आरक्षण छीन कर अपने वोट बैंक, जो जिहाद की बात करते हैं, उन मुसलमानों को देना चाहती है। क्योंकि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने ओबीसी के अधिकार छीन कर मुसलमानों को दे दिए हैं। इसीलिए वह आज कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की साजिश से लोगों को सावधान करने के लिए हिमाचल आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश मेरा दूसरा घर है और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा पब्लिक को कई गारंटियां दी गई थी। पहले कैबिनेट में 10 नौकरियां देने का ऐलान किया था, लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ नहीं हुआ बल्कि कैबिनेट टूट गई। प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सूक्खू सरकार ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है।


epmty
epmty
Top