योगी के नारे पर लगी पीएम की मोहर- बोले एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मोहर लगाते हुए महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के चलते प्रचार करने के लिए बीड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि भाजपा सरकार में दलितों एवं आदिवासियों तथा पिछड़े समाज के लोगों का भी विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान आरक्षण विरोधी नीतियों को लागू किया था। राजीव गांधी ने तो पिछड़े वर्ग को मिल रहे आरक्षण का ही विरोध किया था।
उन्होंने कहा है कि आज ऐसे लोग पिछड़ा वर्ग, दलितों एवं आदिवासी के नाम पर उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, यह भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।