संसद पहुंचे पीएम की जैकेट अब बनी चर्चा का विषय- इस मटेरियल से है बनी

संसद पहुंचे पीएम की जैकेट अब बनी चर्चा का विषय- इस मटेरियल से है बनी

नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट इस बार चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि प्रधानमंत्री की जैकेट रिसायकल की गई बोतलों से तैयार की गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वेशभूषा को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह हो या देश में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस का जश्न। हर बार लोगों की निगाह प्रधानमंत्री की वेशभूषा पर ही जाकर केंद्रित हो जाती है।

बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दौरान संसद भवन में पहुंचे तो इस बार प्रधानमंत्री की जैकेट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री जिस जैकेट को पहनकर संसद के भीतर पहुंचे हैं यह जैकेट रिसायकल की गई बोतलों से तैयार की गई है जो प्रधानमंत्री को इंडियन आयल कारपोरेशन की ओर से भेंट की गई है।

प्रधानमंत्री दफ्तर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन आयल की अनबाटल्ड पहल के तहत यूनिफॉर्म भी लांच की थी। पीएमओ के मुताबिक इंडियन आयल रिटेल कस्टमर अटेंडेंट एवं एलपीजी की डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के लिए इस तरह की यूनिफार्म अपनाने का फैसला किया है। जानकारी मिल रही है कि एक यूनिफॉर्म तैयार करने में इस्तेमाल की हुई 28 पीईटी बोतलों का उपयोग होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top