पीएम की दिल्ली को देंगे 4500 करोड़ की चुनावी सौगात- फ्लैट्स का भी....

पीएम की दिल्ली को देंगे 4500 करोड़ की चुनावी सौगात- फ्लैट्स का भी....

नई दिल्ली। राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज दिल्ली वासियों को 4500 करोड रुपए की चुनावी सौगात दी जाएगी। इस दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ प्रधानमंत्री अशोक विहार में बने फ्लैट्स का भी उद्घाटन करेंगे।

शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मददेनजर दिल्ली वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की चुनावी सौगात मिलने जा रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ राजधानी के अशोक विहार में बने 1675 फ्लैट का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा राजधानी के लाल किला मैदान पर आयोजित रैली को भी संबोधित किया जाएगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड रुपए की तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी। इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top