बोले PM - मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें मतदाता

खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि यह हमारी महती जिम्मेदारी है।
मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आज देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। वे स्वयं गुजरात में अपना वोट डालकर यहां आए हैं। उन्होंने सभी मदताओं से अपना वोट डालने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सभी अपने परिजनों के साथ गाजे बाजे के साथ वोट डालने जाएं।
मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता जतायी कि सुबह के समय होने के बावजूद इस सभा में बड़ी तादाद में लोग आए हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक वोट की महता भी समझायी। मध्यप्रदेश के खरगोन समेत आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान 13 मई को होना है।
Next Story
epmty
epmty