बोले पीएम- मनुष्य हूं देवता नहीं- गलतियां मुझसे भी होती है

बोले पीएम- मनुष्य हूं देवता नहीं- गलतियां मुझसे भी होती है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गलतियां मेरे से भी होती है। मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं। उन्होंने युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान करते हुए कहा है कि युवा राजनीति में मिशन लेकर आए, कोई महत्वाकांक्षा लेकर नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को- फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा है कि राजनीति में युवाओं को मिशन लेकर आना चाहिए, महत्वाकांक्षा लेकर नहीं।

उन्होंने कहा है कि मेरे से भी गलतियां होती है क्योंकि मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं है और मैं शांति के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। युवाओं को मिशन लेकर राजनीति में आना चाहिए ना की कोई एंबीशन लेकर।

मानवता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिस समय मैं मुख्यमंत्री बना था तो मेरा एक भाषण था और सार्वजनिक रूप से मैंने कहा था कि गलतियां होती है, मुझे भी होती है, मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता नहीं हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top