अजमेर पहुंची पीएम मोदी की चादर- केंद्रीय मंत्री ने दरगाह पर चढ़ाई

अजमेर पहुंची पीएम मोदी की चादर- केंद्रीय मंत्री ने दरगाह पर चढ़ाई

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर अजमेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने उसे दरगाह पर चढ़ने के बाद देश में अमन चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी है।

शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य तथा संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजेजु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर को लेकर अजमेर पहुंचे और दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने देश भर में अमानत चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर पूरे देशवासियों को सुनाया।

अजमेर स्थित दरगाह शरीफ के विवाद के बीच अजमेर पहुंचने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मजार पर चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से दरगाह पर चादर चढ़ाने जैसा है।

उन्होंने कहा है कि हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं और अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग दुआ के लिए आते हैं, जिसके चलते उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top