PM मोदी अब जल्द करेंगे कश्मीर का दौरा

PM मोदी अब जल्द करेंगे कश्मीर का दौरा

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मार्च को कश्मीर का दौरा करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह मोदी की पहली कश्मीर यात्रा होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी सात मार्च को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक आधिकारिक बैठक में भाग लेंगे।

पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने जम्मू का दौरा किया था, जहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन भी लॉन्च की।

प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान मोदी ने जहां तीन बार जम्मू का दौरा किया है, वहीं इस दौरान उन्होंने एक बार भी कश्मीर का दौरा नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर में एक साथ विधानसभा और संसदीय चुनावों की संभावना का आकलन करने के लिए मोदी की कश्मीर यात्रा चुनाव आयोग (ईसीआई) की यात्रा से पहले होने की उम्मीद है।

Next Story
epmty
epmty
Top