PM मोदी ने कहा KRC ने BRS को राजग में शामिल करने की बात की लेकिन मैनें.
निज़ामाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम तेलंगाना के निजामाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि केसीआर ने दिल्ली आकर उनसे कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होना चाहतीहै लेकिन उन्होंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मोदी ने कहा, “मुख्यमंत्री उनसे इसलिए दूरी बनाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने केसीआरस से कहा था कि वह भाजपा-बीआरएस गठबंधन करके तेलंगाना के लोगों को धोखा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि केसीआर मुझसे आंख नहीं मिलाते हैं! मैं जीएचएमसी में भाजपा के समर्थन के बदले राजग में शामिल होने के केसीआर के अनुरोध से सहमत नहीं था। बीआरएस का समर्थन करने का कोई सवाल नहीं है।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर को उनके बेटे केटीआर, जो उनके मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, को सत्ता सौंपने के खिलाफ भी चेतावनी दी थी क्योंकि हम एक लोकतंत्र हैं, राजशाही नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा, “केसीआर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद दिल्ली आए और उनसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें भाजपा के समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि किसी को भी बहुमत नहीं मिला है। चुनाव में कुल 150 वार्डों में से भाजपा ने 48 वार्ड, बीआरएस ने 56 वार्डों में जीत प्राप्त की और किसी को भी बहुमत प्राप्त नहीं हुआ। केसीआर को समर्थन चाहिए था इसलिए वह दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे।” मोदी ने उनसे कहा कि भाजपा बीआरएस से हाथ नहीं मिलाएगी और वह निगम में विपक्ष में बैठेगी। उन्होंने कहा कि वह जब हैदराबाद जाते थे तो हवाई अड्डों पर केसीआर उनकी अगवानी करते थे और उन्हें शिष्टाचार एवं सम्मान देते थे लेकिन राजग में शामिल नहीं होने दिए जाने के बाद उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया।
मोदी ने कहा कि वह 100 प्रतिशत सच बोल रहे हैं और उन्होंने माताओं-बहनों से भाजपा को आशीर्वाद देने और अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने बीआरएस पर हमला करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कर्नाटक में कांग्रेस को जीतने में मदद की और अब चुनावी राज्य तेलंगाना में कांग्रेस उसकी मदद करेगी। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना की मेरी बहनें एक बड़ी क्रांति का हिस्सा रही हैं और इतिहास रचा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पारित हुआ है। कांग्रेस और उसके भारत गठबंधन यानी ‘घमंडिया’ गठबंधन ने पिछले 30 वर्षों से इस विधेयक को रोक रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं की सामूहिक शक्ति के कारण, इस गठबंधन को इस विधेयक को पारित करने में समर्थन करना पड़ा।